NewsBy-Pulse24 News Desk
काशीपुर , उत्तराखंड – काशीपुर मे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा के निर्देश अनुसार महानगर जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में बाजपुर रोड़ स्थित आवास विकास के सामने विधुत विभाग के कार्यालय के गेट पर सैकड़ो कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीटर हटाकर उसके स्थान पर प्रीपेड मीटर लगाये जाने के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। महानगर जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने इस निर्णय से डबल इंजन की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार की अडानी अंबानी ग्रुप को फायदा पहुंचाने के लिए गरीब ,दलित, पिछड़ी, मध्यम वर्ग की जनता की जेब पर डाका डालने की योजना है। अगर इस पर निर्णय नहीं लिया गया तो आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी हाई कमान प्रदेश अध्यक्ष करन महारा एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के संज्ञान में डालकर जनता के हित में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस विशाल धरना प्रदर्शन में सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं नेतागण मौजूद रहे। आपको बता दे केंद्र सरकार के द्वारा विधुत विभाग को निजी हाथों मे दिये जाने के विरोध मे कांग्रेस पार्टीकर्ताओं द्वारा इसका जोरदार विरोध किया जा रहा है , क्योंकि सरकार द्वारा अडानी ग्रुप को बिजली का पूरा कार्यभार सौंप रही है जिससे बिजली जलाने से पहले मुबाइल की तरह रिचार्ज कराना होगा। जितने का रिचार्ज किया जायेगा उतनी ही बिजली का प्रयोग व्यक्ति कर सकेगा। वरना बिजली खुद बंद हो जायेगी इससे लोगो को परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है।