फतेहगढ़ साहिब , पंजाब – सरबंस दानी श्री गुरु गोविंद सिंह। जी के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी जी की लासानी शहादत की याद में 25 से 27 दिसंबर तक आयोजित होने वाली शहीदी सभा में लाखों की गिनती में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन करवाने के महत्व से विशेष सफाई मुहिम शुरू किया जा रहा है। इसके लिए हर वर्ग के लोगों का सहयोग जरूरी है। यह खास बातचीत हल्का श्री फतेहगढ़ साहिब के विधायक एडवोकेट लखबीर सिंह राय ने गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में शहीद बाबा मोतीराम मेहरा पार्क में यादगारी पार्क में सफाई मुहिम शुरू करने के मौके पर कही।
हलका विधायक ने कहा कि बाबा मोतीराम मेहरा जी का सिख इतिहास में बहुत बड़ा स्थान है, और उनकी याद में बनाए गए पार्क की साफ सफाई रखना हमारा सभी का कर्तव्य बनता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने लाखों रुपए खर्च करके बाबा मोतीराम मेहरा जी की याद में खूबसूरत पार्क का निर्माण किया गया है, इसकी साफ सफाई रखना हम सभी का फर्ज बनता है। उन्होंने सभी ही संगत को अपील की बाबा मोतीराम मेहरा जी की याद में बनाए पार्क की साफ सफाई तरफ विशेष ध्यान दिया जाए ताकि जो शहीदी सभा पर आने वाली संगत को स्वच्छ वातावरण मुहैया करवाया जा सके।