केरेडारी/हजारीबाग/झारखंड
NTPC चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जोरदाग मे निःशुल्क हेल्थ कैंप लगाया गया। इस कैंप मे फ्री डेंटल चेकअप और आँखों की जाँच ग्राम निवासियों को उपलब्ध करवाई गयी। NTPC परियोजना द्वारा आयोजित कैंप मे 180 लाभार्थियों ने मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। जोरदाग स्कूल के बच्चों ने भी मुफ्त दंत और नेत्र जांच सेवाओं का लाभ उठाया, जिससे उन्हें सुरक्षित और स्वस्थ रहने में मदद मिलेगी। यह निःशुल्क हेल्थ कैंप चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत आयोजित किया गया था। इस मुहीम मे हजारीबाग कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल और श्रीनिवास मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भी सहयोग NTPC चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना को मिला। डॉक्टरों की टीम ने स्थानीय गाँव वालो की जाँच करने के साथ-साथ उन्हें अच्छी स्वच्छता और स्वस्थ आदतों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
यह मेडिकल कैंप चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा खनन प्रभावित लोगो के सुरक्षित सेहत के लिए समय-समय पर आयोजित की जाती है। इस मौके पर परियोजना के अपर महाप्रबंधक नीलमाधव स्वाइन और वरिष्ठ प्रबंधक बी नवीन कुमार ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj – 9835533100