NewsBy-Pulse24 News Desk
अमरावती,महाराष्ट्र – आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दर्यापुर आरक्षित सीट से फुले, शाहू, आंबेडकरी आंदोलन के दमदार पदाधिकारी संजय आठवले ने भाजपा से उम्मीदवारी मांगी है। पार्टी नेतृत्व पर विश्वास जताकर उन्होंने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। सरकारी विश्राम भवन पर प्रेसवार्ता के माध्यम से अपनी भूमिका रखी।
आठवले ने आरोप लगाया की दर्यापुर व अंजनगांव का कुछ भी विकास नहीं हुआ। महिलाओं के लिए स्वास्थ सेवा नही। लडकियो
को उच्च शिक्षा से वंचित रखा गया। किसान आत्महत्या निरंतर बढ रही है। युवा वर्ग मे बेरोजगारी बढ रही है।
आठवले नाचोना के मुलनिवासी है।सुविख्यात उद्योजक अनिल वानखडे के वे दामाद है। उनकी रिश्तेदारी व मित्र परिवार दर्यापुर तथा अंजनगांव सुर्जी बिखरा है। विकास की ब्ल्यू प्रिंट उनके जहन में है। भाजपा नेतृत्व पर उन्हें पूरा भरोसा है। उन्हें अगर उम्मीदवारी दी जाती है तो उनकी ‘जीत सुनिश्चित है। यहा की जनता भी इस बार परिवर्तन पर मोहर लगाने के लिए बेताब है।
भाजपा पार्टी अगर उन्हे अवसर देती है तो वे निर्वाचन क्षेत्र का कायापालट कर विकास करेंगे। इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुरेश मेश्राम, डॉ. निलम रंगारकर उपस्थित थे आदी उपस्थित थे