NewsBy-Pulse24 News Desk
सागर, मध्य प्रदेश- नरयावली विधायक माननीय इंजी.श्री प्रदीप लारिया जी ने शनिवार को विधायक कार्यालय में नगर परिषद कर्रापुर में प्रगतिरत विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में तहसीलदार परसोरिया हरीश लालवानी,सीएमओ कर्रापुर मनीष परते,उपयंत्री,आरआई, पटवारी सहित पार्षदगण उपस्थित हुए।
विधायक श्री लारिया जी ने नगर परिषद कर्रापुर के विभिन्न वार्डों में चल रहे सीसी मार्ग,नाली निर्माण सहित विभिन्न कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। विधायक श्री लारिया जी ने नगर परिषद अंतर्गत स्वीकृत होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,कम्युनिटी हॉल,स्टेडियम,सीएम राइज़ स्कूल,गीता भवन,मीट मार्केट सहित अन्य कार्यों के लिए सीमांकन कराने एवं शासकीय जगह में हो रहे अतिक्रमण को मुक्त करने के तहसीलदार को निर्देश दिए।
विधायक श्री लारिया जी ने नगर परिषद कर्रापुर के विभिन्न वार्डों में नागरिक सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक निर्माण कार्यों को पूरा कराने के लिए 20-20 लाख रु.एवं नपा अंतर्गत विभिन्न वार्डों में निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिए 10 हैण्डपम्प के टेंडर दीपावली के पूर्व लगाने के सीएमओ को निर्देश दिए। विधायक श्री लारिया जी ने नपा अंतर्गत चल रहे या होने वाले विकास कार्यों को अधोसंरचना गुणवत्तायुक्त पूर्ण कराने के विशेष निर्देश जारी किए।