NewsBy-Pulse24 News Desk
उत्तराखंड- गोपाष्टमी के अवसर पर रूड़की के चावमंडी स्थित गौशाला में भव्य गोपाष्टमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोपाष्टमी के अवसर पर गौशाला परिसर में आयोजित महोत्सव में 31 फिट की गोवर्धन भगवान की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही।
लोगों ने परिक्रमा कर आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही गौ पूजन भी किया। कार्यक्रम की शुरुआत हवन यज्ञ के साथ हुई। लोगों ने हवन में आहुति डालकर भगवान गोवर्धन की आराधना की। गौशाला सभा के अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने कहा कि दो दिवसीय महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए हैं। नगर के साथ आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालू कार्यक्रम में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें- काशीपाली गांव में हुआ श्री गोविंद गोशाला के उद्घाटन का ऐतिहासिक कार्यक्रम
सभी ने भगवान गोवर्धन की प्रतिमा की परिक्रमा कर आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही गौ पूजन करने वालों की भी भारी भीड़ जुटी रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुँचे जिनका समिति पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गौशाला समिति द्वारा गौ रक्षा द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और गौशाला समिति को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया ।