NewsBy-Pulse24 News Desk
उत्तराखंड- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी में लम्बे समय से मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। क्षेत्रीय नेता पीएचसी भटवाड़ी के नाम से जमकर राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे है। पीएचसी भटवाड़ी में विगत एक वर्ष से एक्सरे तकनीशियन नहीं है जिसके चलते एक्सरे मशीन काम न होने से जंग लगकर खराब होने के कगार पर है।
ग्रामीणों को एक्सरे करवाने के लिए जिला मुख्यालय का रुख करना पड़ रहा है। पीएचसी भटवाड़ी में कार्यरत लगभग 3,4 कर्मचारियों को लम्बे समय से जिला मुख्यालय में अटैच किया है जबकि खुद पीएचसी में कर्मचारियों का अभाव हे।
आपको बता दें की चले कि उत्तरकाशी के बाद भटवाड़ी कस्बा ही गंगोत्री धाम यात्रा सीजन का मुख्य पड़ाव होने के साथ साथ आपदाओं की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र है पीएचसी में सभी मूल भूत सुविधाओं का होना अति आवश्यक है। जिसको लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण पीएचसी भटवाड़ी को उच्चीकरण की लम्बे समय से मांग कर रहे है नेताओं की माने तो उच्चीकरण का काम हो चुका है।
इस सम्बन्ध में जब एसीएमओ , डीटीओ भटवाड़ी डॉ कुलबीर राणा से पूछा तो उन्होंने बताया कि उच्चीकरण को लेकर शासन ने विभाग से रिपोर्ट मांगी है जैसे ही शासन से पीएचसी भटवाड़ी के उच्चीकरण को लेकर कोई दिशा निर्देश जारी होगा आगे काम किया जाएगा। “कब नौ मन तेल होगा कब राधा नाचेगी” यह कहावत पीएचसी भटवाड़ी के उच्चीकरण को लेकर सटीक बैठ रही है।
एक्सरे तकनीशियन की नियुक्ति को लेकर डॉ राणा ने बताया कि विभाग कुछ पदों पर भर्ती करने जा रहा हे जैसे ही तेनाती होगी जल्दी ही पीएचसी भटवाड़ी में एक्सरे तकनीशियन को त्तेनात कर दिया जाएगा। कब भर्ती होगी और कब तेनाती यह तो आनेवाला समय ही बताएगा फिलहाल एक्सरे मशीन विगत एक वर्ष से काम न होने से खराब होने के कगार पर है।